शहर की दरगाह थाना पुलिस और स्पेशल टीम द्वारा बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार रात को इस अभियान में दरगाह थाना क्षेत्र से एक और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया। अब तक इस क्षेत्र से कुल 27 बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र में बढ़ती अवैध घुसपैठ को देखते हुए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। दरगाह थाना सीआई दिनेश कुमार जीवनानी के नेतृत्व में बुधवार को करीब 15 खानाबदोशों को डिटेन कर पूछताछ की गई। इसके लिए पुलिस टीम ने दरगाह क्षेत्र के जालियान कब्रिस्तान, अंदरकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, बड़े पीर का चिल्ला, लंगर खाना गली और चश्मा ए नूर तारागढ़ सहित अन्य संभावित क्षेत्रों में दबिश दी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: रात में बॉर्डर पार कराया, ईंट-भट्ठों पर काम दिलाया, बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री की कहानी
पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की पहचान जमाल करीम शेख उर्फ मस्तान उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई। जांच में पता चला कि वह बांग्लादेश के राजशाही जिले के राजापरा थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली बॉर्डर के रास्ते भारत आया और वहां से पश्चिम बंगाल के मालदा होते हुए अजमेर पहुंचा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जमाल करीम शेख कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहा था और खुद को खानाबदोश बताकर पहचान छिपा रहा था। पूछताछ में उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और स्थानीय संपर्कों की भी जांच कर रही है।
सीआई जीवनानी ने बताया कि ऐसे घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network