पार्क में रोशनी की व्यवस्था न होने के कारण लोग टॉर्च लेकर वॉक करते नजर आते हैं। सुबह जहां लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है, वहीं शाम के समय टॉर्च की रोशनी में घूमना उनकी मजबूरी बन गई है, कई लोग अंधेरे में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। अब बारिश का मौसम शुरू होते ही पार्क एक और नई समस्या में घिर गया है। बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने से सड़कों का पानी भी यहां भर जाता है, जिससे पूरा ट्रैक और ग्राउंड पानी से लबालब हो जाता है। हल्की बारिश में ही यह पार्क दरिया में तब्दील हो जाता है, जिससे कीड़े-मकोड़े और सांपों का खतरा बढ़ जाता है। कभी हरे-भरे वातावरण से राहत देने वाला यह पार्क अब लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Barmer News: महिला का बाथरूम में लटकता मिला शव, परिजनों ने पति के लगाए गंभीर आरोप, धरने पर बैठे
पार्क में नियमित रूप से वॉक करने वाले एडवोकेट रूप सिंह बताते हैं कि यहां न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही सफाई की। पार्क में गार्ड की तैनाती नहीं होने के कारण यह असामाजिक तत्वों और जानवरों का अड्डा बन गया है। अब बारिश शुरू होने से जलभराव की समस्या ने भी लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। विपिन सैनी का कहना है कि पार्क में लाइट की समस्या कई महीनों से बनी हुई है। अंधेरा इतना घना हो जाता है कि अब लोग शाम को पार्क में आना भी खतरे से खाली नहीं समझते। उनका कहना है कि जब शहर का सबसे बड़ा पार्क ही इस हाल में है, तो लोग अब घूमने के लिए कहां जाएंगे।
नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त प्रेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वे स्वयं सिटी पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं। लाइटिंग की समस्या पहले से ही नगर परिषद के संज्ञान में है और इस पर शीघ्र ही कार्य किया जाएगा। पार्क में लगी खराब हाई मास्क लाइट की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही उसे भी ठीक कर दिया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News