Rajsamand News: युवती को भगा ले जाने के मामले में फूटा गुस्सा, लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

Must Read

राजसमंद जिला मुख्यालय पर दो दिन पहले हिंदू लड़की को समुदाय विशेष के युवक के द्वारा भगाकर ले जाने के मामले में गुरुवार को सर्व हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर लोगों ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को ज्ञापन भी सौंपा। शहर के किशोरनगर के पास सर्व हिंदू समाज के लोग इकट्ठा हुए। जहां से हिंदू समाज के लोग नारेबाजी करते तहसील कार्यालय, जिला परिषद के बाहर होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे।

Trending Videos

कलेक्ट्री के बाहर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने हिंदू लड़की को समुदाय विशेष के युवक के द्वारा भगाकर ले जाने की घटना को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सर्व हिंदू समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर लड़की को परिजनों को सुपुर्द करवाने सहित शहर में आए दिन होने वाली घटनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा और शाहपुरा में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और ओलों से गर्मी से राहत

‘प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जा रहे है युवतियां’

ज्ञापन में बताया कि समाज विशेष के युवक लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले जा रहे हैं। ऐसे युवकों की पहचान कर घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही शहर में कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर अवैध व्यापार किए जा रहे हैं, जिस पर पुलिस व प्रशासन कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें: राजनीति की कवयित्री, समाज की मां…अब स्मृतियों में ही रहेंगी जिंदा

‘गिरोह बनाकर बदमाश कर रहे अवैध कारोबार’

ज्ञापन में यह भी बताया कि शहर में मोहीद खान उर्फ फुग्गा, इकलेश, माहिर सहित उनके साथियों ने नाजायज गिरोह बना रखा है। ये गिरोह शहर में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करते हैं व राजसमंद झील से अवैध रूप से मछली पकड़ते हैं, इससे आमजन में भय का माहौल बना रखा है। इस गिरोह के सदस्य सनवाड़, बागपुरा, जलचक्की व केलवा में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है, जिनके खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -