दूध लेने निकले थे दोनों युवक, कार ने रौंद दिया
हादसे में घायल हुए दोनों युवक सुबह दूध की डेयरी से दूध लाने जा रहे थे। मृतक की पहचान नाथूराम पुत्र भगवाना राम नायक (45) और घायल की पहचान देवीसिंह पुत्र केवलसिंह (25) के रूप में हुई है। जैसे ही दोनों संजय कॉलोनी में एक मोड़ पर पहुंचे, पीछे से तेज गति से आई एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और सीधे उनके ऊपर से निकल गई। कार की रफ्तार और लापरवाही इस हद तक थी कि दोनों राहगीर कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हादसा हो चुका था।
यह भी पढ़ें- Banswara News: आठ दिनों के सन्नाटे के बाद जमकर बरसे बदरा, घाटोल में हाईवे बना तालाब; आवागमन प्रभावित
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, नाथूराम ने रास्ते में तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में दोनों को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश नाथूराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि देवीसिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जोधपुर में जारी है।
आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरा हादसा साफ-साफ दर्ज है। सीसीटीवी में नजर आ रही कार की पहचान की जा रही है और पुलिस अनियंत्रित गति व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में कार चालक की तलाश में जुट गई है।
शव मोर्चरी में रखा गया, परिजनों में गहरा शोक
नाथूराम का शव पोस्टमार्टम के लिए नागौर के अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Jalore News: इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर महिला 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर की तंग गलियों और रिहायशी इलाकों में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News