Rajasthan: अमीन खान का बेनीवाल पर निशाना, कहा- 66 साल की निष्ठा पर छह दिन की सेवा भारी पड़ गई, अब लूंगा विराम

spot_img

Must Read

राजस्थान की राजनीति में बाड़मेर एक बार फिर सियासी बयानबाजी का केंद्र बन गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अमीन खान ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए सार्वजनिक मंच से तीखा हमला बोला है। अमीन खान ने सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान को सीधे तौर पर कांग्रेस की वर्तमान दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
 
’66 साल की सेवा पर छह दिन भारी’
मीडिया से बातचीत में अमीन खान ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे 1955 से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे हैं और कभी किसी अन्य पार्टी में नहीं गए। उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कभी कोई आरोप न लगने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉर्डर का मुसलमान होना और चरित्र साफ रखना आसान नहीं होता।

यह भी पढ़ें- Alwar: SI भर्ती 2021 को निरस्त करने के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन तेज, बोले- ईमानदार अभ्यर्थियों को न मिले सजा

 

अमीन खान ने कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर वे छह दशक से पार्टी के साथ खड़े रहे, वहीं बेनीवाल कांग्रेस में मात्र छह दिन पहले शामिल होकर टिकट पा गए। उन्होंने कहा कि मैंने 66 साल सेवा की, लेकिन उम्मेद बेनीवाल की छह दिन की सेवा भारी पड़ गई। यही वजह रही कि मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

 

हरीश चौधरी और फतेह खान पर भी साधा निशाना

अमीन खान ने बायतु विधायक हरीश चौधरी और पूर्व जिला अध्यक्ष फतेह खान पर कांग्रेस के भीतर गुटबाजी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी ने जानबूझकर फतेह खान को उनके खिलाफ खड़ा किया ताकि उनकी हार सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि फतेह खान को खड़ा कर शिव, चौहटन और जैसलमेर सीटों पर पार्टी को नुकसान पहुंचाया गया। ये सोची-समझी रणनीति थी, जो पार्टी के भीतर से चली गई।

 

अमीन खान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर 18 पदाधिकारियों की शिकायत की थी, लेकिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। न ही कोई नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें- Weather Update: जैसलमेर में धूलभरी आंधी-लू का कहर, 48 डिग्री पहुंचा पारा… जनजीवन अस्त-व्यस्त; रेड अलर्ट जारी

 

अब राजनीति से विराम लेने की घोषणा

मीडिया से बातचीत के अंत में अमीन खान ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वे अब राजनीति से सक्रिय भागीदारी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अब मेरा दुनिया में ज्यादा समय नहीं बचा है। मैंने जो करना था, कर दिया। अब किसी से शिकायत नहीं है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -