Udaipur News: अंबेडकर जयंती आज, शहर में दो बड़ी रैलियों के चलते क्या होगी यातायात व्यवस्था, जानें यहां

Must Read

शहर में आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कई सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शहर में दो विशाल रैलियों का आयोजन प्रमुख रूप से होने वाला है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी रहने की संभावना है।

Trending Videos

रैलियों के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थाई बदलाव किया गया है। एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि अंबेडकर जयंती समारोह समिति, भीम आर्मी और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित इन रैलियों के दौरान सुरक्षा व यातायात को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: राष्ट्र निर्माण में अंबेडकर के योगदान पर संगोष्ठी, सूर्यवंशी बोले- वे समता के समर्थक थे

पहली रैली सुबह 9:15 बजे अंबेडकर सर्कल से शुरू होकर कोर्ट चौराहा, देहली गेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, बापू बाजार, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्कल होते हुए पुनः अंबेडकर सर्कल पहुंचेगी। इस रैली के कारण कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल, चेतक सर्कल, हाथीपोल, सूरजपोल और देहली गेट के आसपास के मार्ग प्रभावित रहेंगे।

दूसरी रैली सुबह 11:00 बजे भीलू राणा सर्कल (रेती स्टैंड) से शुरू होकर पारस तिराहा, पटेल सर्कल, उदयपोल, बापू बाजार, देहली गेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक सर्कल होते हुए अंबेडकर सर्कल तक जाएगी। इसके चलते हाडा रानी सर्कल, पुलिस लाइन, सबसिटी सेंटर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें: Karauli News: श्री महावीरजी के वार्षिक मेले में निकाली गई भगवान जिनेंद्र की रथयात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिल

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि रैली मार्गों से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और कार्यक्रम में सहयोग करें ताकि यह आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -