छात्र के शरीर पर चोट के निशान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कोचिंग सेंटर में 17 वर्षीय छात्र की चप्पल और हाथों से जमकर पिटाई की गई। इससे छात्र को कुछ चोटें भी आईं है। छात्र के पिता ने थाने पहुंच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, चोर डूंगरी जयपुर रोड निवासी लोकेश शर्मा और उनके बेटे नयन शर्मा ने थाने में मारपीट और अपहरण का केस दर्ज कराया। नयन ने बताया कि वह रोज की तरह अपने कोचिंग ‘दादू क्लासेज’ स्कीम 08 में पढ़ाई के लिए गया था। टीचर देर से आए, तो वह अगले दिन होने वाले फिजिक्स के एग्जाम की तैयारी के लिए बगल के रूम में जाकर पढ़ने लगा। इस दौरान गणित के शिक्षक विक्रम सिंह वहां पहुंचे और उससे पूछा कि वह टीचर्स के पास बैठकर पढ़ाई क्यों नहीं कर रहा।
नयन ने उन्हें बताया कि वह टीचर के पास ही बैठकर पढ़ाई कर रहा था, दूसरे टीचर के नहीं आने पर वह एग्जाम की तैयारी के लिए दूसरे कमरे में आ गया। इस पर शिक्षक विक्रम सिंह नाराज हो गए और उसे धमकाते हुए कहा कि वह घर चला जाए। इसके बाद विक्रम सिंह ने नयन को चप्पल और हाथों से बुरी तरह पीटा और उसे घसीटकर बाथरूम में ले गए, जहां भी उसकी पिटाई की।
शिक्षक से बचने के लिए नयन ने खुद को एक अन्य कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद, जब उसे लगा कि शिक्षक जा चुके हैं, तब उसने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके पिता मौके पर पहुंचे और नयन को लेकर अरावली विहार थाने गए, जहां उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले की जांच सहायक उप-निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने कहना है कि जल्द ही शिक्षक से पूछताछ की जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।