Alwar News: पुलिस कांस्टेबल पर सैलून संचालक से जबरन सेवाएं लेने और धमकी देने का आरोप, SP से कार्रवाई की मांग

Must Read

राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस के एक कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एनईबी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सैलून संचालक दिनेश सैन ने आरोप लगाया है कि एनईबी थाने में तैनात कांस्टेबल नरेश बार-बार उनके सैलून पर आकर जबरन सेवाएं लेते हैं और बदले में भुगतान नहीं करते। विरोध करने पर वे धमकी और अभद्रता पर उतर आते हैं। इस संबंध में पीड़ित दिनेश सैन, जो पूर्व में पुलिस मित्र रह चुके हैं, ने अलवर के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

 

सेवा नहीं देने पर पुलिस में बंद करने की धमकी दी

पीड़ित दिनेश सैन ने बताया कि वे वर्ष 2020 से ट्रांसपोर्ट नगर में सैलून संचालित कर रहे हैं और पहले कभी किसी विवाद में नहीं पड़े। लेकिन हाल ही में कांस्टेबल नरेश बार-बार आकर कटिंग, मसाज, फेशियल जैसी सेवाएं लेते हैं और पैसे देने से मना कर देते हैं। दिनेश ने बताया कि छह जुलाई 2025 को सुबह कांस्टेबल उनके सैलून पर पहुंचे। व्यस्तता के कारण जब उन्होंने सेवा देने से इनकार किया, तो कांस्टेबल ने गाली-गलौच शुरू कर दी और धमकी दी कि ‘तू पुलिस में बंद हो जाएगा।’

यह भी पढ़ें- Sikar News: मोहर्रम जुलूस में युवकों ने लाठियों से किया हमला, लोगों पर बाल्टियां भी फेंकीं; धारदार हथियार जब्त

 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

पीड़ित का कहना है कि यह पूरी घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर वे पुलिस को उपलब्ध करवाने को तैयार हैं। दिनेश ने यह भी कहा कि एक पूर्व पुलिस मित्र होने के नाते उन्होंने हमेशा पुलिस का सम्मान किया है, लेकिन इस घटना से उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।

 

पुलिस की छवि को ठेस, कार्रवाई की मांग

दिनेश सैन ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों की हरकतों से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास डगमगाता है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह सिस्टम की गरिमा पर सीधा आघात होगा। उन्होंने मांग की है कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर कोई आंच न आए।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: स्मार्ट मीटर से बढ़ते बिलों पर लोगों का फूटा गुस्सा, एईएन कार्यालय के बाहर घंटों किया विरोध

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -