{“_id”:”66e7c81269571899ad07c6a2″,”slug”:”alwar-news-nine-year-old-girl-dies-in-government-hospital-family-members-accuse-doctor-of-negligence-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar News : सरकारी अस्पताल में नौ साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अलवर के राजकीय गीतानंद शिशु जिला अस्पताल में एक बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
परिजनों का कहना है कि अपनी बच्ची को लेकर किशनगढ़ बास में अपने घर पहुंचने के कुछ देर बाद बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसकी वजह से उसे आनन-फानन में दोबारा अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया लेकिन देर रात को बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए बच्ची का ठीक से इलाज नहीं किया और पूरी तरह स्वस्थ न होने के बावजूद उसे छुट्टी दे दी जिससे उसकी दोबारा तबियत बिगड़ गई और उसकी जान चली गई। परिजनों ने प्रशासन से मांग कि है की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।