एसआई के मुद्दे को दफन नहीं होने दूंगा, चाहे उन्हें किसी छोर तक जाना पड़े। अपनी ही सरकार से क्यों न लड़ना पड़े। ये बात मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को आंख दिखाते हुए कही। मीणा मंगलवार को शहीद हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस कार्यक्रम में मेवात के बुलावे पर रघुनाथगढ़ पहुंचे थे।
Trending Videos
बता दें इस भर्ती मुद्दे को लेकर किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। रघुनाथगढ़ पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे किसी कीमत पर फर्जी थानेदारों को नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी वेदना यही है कि एसआई की परीक्षा सरकार रद्द नहीं कर रही है। इसमें फर्जीवाड़े का मुद्दा उन्होंने उठाया है और यह उनका मुद्दा है। वे किसी कीमत पर इस मुद्दे को मरने नही देंगे, चाहे उन्हें किसी छोर तक जाना पड़े।
ये भी पढ़ें- ‘राजस्थान में बिना भेदभाव हो रहे विकास कार्य’, जोधपुर पहुंचने पर बोले उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा
उन्होंने कहा कि पुलिस हेड क्वार्टर और एसओजी सहित एडवोकेट जनरल ने भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की पेशकश कर दी है, लेकिन पता नहीं क्यों सरकार भर्ती को निरस्त नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 18 परीक्षाओं में से 17 के पेपर लीक हुए थे। इनमें एसआई की परीक्षा भी शामिल थी। पिछली सरकार के समय में यह मुद्दा उठा भी गया था, लेकिन वह सरकार कुंडली मारकर बैठी रही और किसी मामले कार्रवाई नहीं की। बाद में सरकार बड़प्पन के बाद टीम बनाई गई और करीब 50 ऐसे फर्जी लोग पकड़े गए जो पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से एसआई की नौकरी पा गए थे। इसके अलावा 35 ऐसे लोग भी पकड़े गए जो पिछली सरकार के समय पेपर लीक मामलों में शामिल रहे थे।
ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर पर अजान विवाद: भजनलाल के मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा- सरकार कानून लाने से नहीं हिचकेगी
मंत्री किरोड़ी ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी वेदना यही है कि सभी स्तरों पर पेशकश किए जाने के बावजूद एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा। उन्होंने साफ शब्दों में सरकार को चेताते हुए सचेत किया कि वह यह परीक्षा को तुरंत रद्द करें अन्यथा वे उस मुद्दे को किसी कीमत पर नहीं छोड़ने वाले। जरूरत पड़ी तो सरकार को भी कटघरे में खड़ा करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे किसी हालत में फर्जी थानेदार नहीं लगने देंगे, क्योंकि यह सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा मामला है। ऐसे थानेदार सुरक्षा तो नहीं करेंगे और सिर्फ माल कमाएंगे। उन्होंने कहा कि जो थानेदार फर्जी तरीके से भर्ती होगा वह काम क्या खाक करेगा। वह थानेदार जहां भी रहेगा सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ उगाही होगी, काम नहीं होगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network