राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ) परीक्षा-2024 के अंतर्गत 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Trending Videos
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों हेतु परीक्षा का आयोजन 17 मई 2025 को किया गया था। परीक्षा के परिणाम स्वरूप साक्षात्कार हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी जाएगी तथा पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु सम्मिलित किया जाएगा। काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यम से यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: पिछोला झील का जलस्तर 10 फीट पहुंचा, जल्द ओवरफ्लो होने की उम्मीद
सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021
इसी तरह आयोग ने सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत यूरोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के 7 तथा रेडियोथेरेपी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) के 6 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों हेतु संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां 19 तथा 24 दिसंबर 2024 को जारी की गई थीं। विचारित सूची मैं सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द ही अवगत करवा दिया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network