प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार बदमाश एक सफेद स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने कारोबारी की गाड़ी के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। इनमें से एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। वर्दीधारी बदमाश ने पहले कारोबारी से नाम पूछा और जैसे ही नाम की पुष्टि हुई, बाकी बदमाश भी कार से उतरे और अमित खंडेलवाल को जबरदस्ती खींचकर अपनी कार में डाल लिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि महिला सहकर्मी घटनास्थल पर बदहवास स्थिति में मिली।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में चार की मौत; 17 यात्री हुए घायल
घटना का एक वीडियो वहां से गुजर रहे एक युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घटना दिन के उजाले में हुई और बदमाश काफी आत्मविश्वास के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। अपहरण की सनसनीखेज वारदात के बाद से ही सीकर पुलिस के साथ-साथ अन्य जिलों की पुलिस भी आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी के साथ बदमाशों की तलाश में पीछे लगी हुई थी। पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के चलते अपहरणकर्ता प्रॉपर्टी व्यापारी को छोड़कर फरार हो गए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News