पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत की सख्त प्रतिक्रिया के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसी के तहत बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त डॉ. रवि सूरपुर और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओमप्रकाश गुरुवार देर रात श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र श्रीकरणपुर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने शेखसरपाल स्थित बीएसएफ बीओपी का दौरा कर बीएसएफ अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की तथा सुरक्षा स्थिति की जानकारी ली। इसके पश्चात शुक्रवार को संभागीय आयुक्त ने नगरपालिका सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में उन्होंने समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद, हीट वेव के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, बिजली, सिंचाई पानी की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए और गांवों में राजस्व शिविर आयोजित किए जाएं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: शाह से चर्चा के बाद एक्शन में CM, पाक नागरिकों के वीजा निरस्ती के निर्देशों पर सख्त पालन के आदेश
संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कोर्ट में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे, सीमा ज्ञान व म्यूटेशन से संबंधित मामलों की त्वरित कार्रवाई तथा कृषि विभाग को बुवाई से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायती राज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, डिस्कॉम और सिंचाई विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि नहरबंदी के दौरान पेयजल का उपयोग सिंचाई में नहीं होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकतम पौधरोपण की तैयारियों के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात उन्होंने नगर पालिका, उपखंड कार्यालय और पुलिस थाने का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, करणपुर एसडीएम श्योराम, ईओ संदीप बिश्नोई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस थाने के निरीक्षण के समय आईजी ओमप्रकाश भी उनके साथ मौजूद रहे।
अधिकारियों को दिशा निर्देश देते संभागीय आयुक्त