जानाकरी के अनुसार अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत एक कार ने दूसरी कार को बेवजह टक्कर मार दी। इस घटना के बाद जब कार मलिक ने विरोध किया तो बदमाश उनकी सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए एडवोकेट राजेश कुमार गुप्ता ने बताया 14 मार्च की रात्रि को वह अपने परिवार के साथ मोती डूंगरी पर गए थे। तभी एक कार में दो युवक सवार थे और उन्होंने पहले गाड़ी को टक्कर मारी और गाड़ी को क्षति ग्रस्त कर दिया। जब उन्होंने बदमाशों की गुंडागर्दी का विरोध किया तो बदमाशों ने मेरे गले से सोने की चेन तोड़ ली और उसे लेकर फरार हो गए। इसके बाद मैं अरावली विहार थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
ये भी पढ़ें- गौवंश पर तेजाब फेंकने की घटना, गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हिन्दू समाज
पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब पुलिस शहर में लगे अभय कमांड के कैमरे चेक कर रही है। पुलिस के अनुसार कार में दो युवक सवार थे। जब एडवोकेट ने उनकी इस हरकत का विरोध किया तो उसकी चेन तोड़ ली। एडवोकेट ने बताया कि उसने कार रोक रखी थी, क्योंकि उनका बेटा खाने का कुछ सामान लेने गया था। तभी इन लड़कों ने कार को टक्कर मार दी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News