Bhilwara News: आरोपी को लाते समय हुआ हादसा, बीगोद थाने के सिपाही की मौत, दो पुलिसकर्मी सहित पांच घायल

Must Read

भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाने की पुलिस टीम जब एक धोखाधड़ी के आरोपी को गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार कर ला रही थी, तभी उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में खाखड़ी गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बीगोद थाने के सिपाही देवनारायण गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही बीगोद थाने में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक सिपाही देवनारायण गुर्जर सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के रायताखुर्द गांव का निवासी था। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जा रही है और घायलों के इलाज के लिए उदयपुर प्रशासन से समन्वय किया गया है।

यह भी पढ़ें: अलवर में नीट की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, चार दरिंदों ने अपहरण कर की हैवानियत

हादसा बुधवार सुबह लगभग पांच बजे नेशनल हाइवे-27 पर हुआ। जानकारी के अनुसार, रामनिवास होटल के पास एक पुलिया के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद हाइवे मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि हादसे के बाद सभी पांचों लोग कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिनमें से तीन पुलिस वर्दी में थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया। मृतक देवनारायण के शव को गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया गया।

हादसे में घायल हुए अन्य दो पुलिसकर्मी, आरोपी और कार चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एंबुलेंस चालक महेश कुमार और ईएमटी प्रियेश वैष्णव ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया। बीगोद थाने के इंस्पेक्टर जय सुल्तान सिंह कविया ने जानकारी दी कि टीम 29 अप्रैल को धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी अल्फाज मंसूरी को पकड़ने के लिए गुजरात के मेहसाणा गई थी। टीम में एएसआई बंशीलाल, सिपाही सुनील कुमार और देवनारायण गुर्जर शामिल थे। आरोपी को डिटेन कर टीम बीगोद लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: सीकर के खंडेला में बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर…तीस से अधिक संख्या में बांग्लादेशी पकड़े गए

घटना की जानकारी मिलते ही बीगोद थाने से एक टीम गोगुंदा और उदयपुर के लिए रवाना की गई। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है और प्रशासन द्वारा आवश्यक मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। साथी सिपाही देवनारायण की अचानक मृत्यु से उनके सहकर्मी और परिवारजन स्तब्ध हैं। पुलिस विभाग ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पुलिसकर्मी बताया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -