बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। यहां एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर हुए मामूली विवाद में 27 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अरनिया निवासी खुशीराम मीणा के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिस पर पुलिस ने समय पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rash Driving: जयपुर में नशे में धुत महिला ने कार से 14 साल की आशिमा को कुचला, हुई मौत; पिता और ममेरी बहन घायल
शादी की रात विवाद ने लिया हिंसक मोड़
थाना प्रभारी कमल बंजारा ने बताया कि यह घटना लक्ष्मीपुरा गांव में हुई, जहां मीणा समाज के एक परिवार में शादी समारोह आयोजित किया गया था। रात को दूल्हे की बिंदोरी निकल रही थी और डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे। इसी दौरान डांस को लेकर खुशीराम मीणा और कुछ स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान युवकों ने खुशीराम पर चाकू से हमला कर दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल खुशीराम को तुरंत नैनवा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बूंदी से एफएसएल और एमओबी टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से सबूत जुटाए।
बहन के पास आया था गांव, नहीं लौटा वापस
खुशीराम मीणा मूल रूप से अरनिया गांव का निवासी था और शादी में शामिल होने के लिए अपनी बहन के घर लक्ष्मीपुरा आया हुआ था। लेकिन बहन के घर आया यह मेहमान फिर कभी वापस नहीं लौट सका। एक शादी समारोह की रात उसके जीवन की आखिरी रात बन गई।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: राजस्थान सरकार ने 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा; 841 ने की यह मांग, इनकी बढ़ी चिंता
घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष
मृतक के जीजा रामबिलास मीणा की रिपोर्ट पर नैनवा पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद ही हत्या का कारण बना। घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश फैल गया, जिसे पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर शांत कराया।
‘जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी’
थाना प्रभारी कमल बंजारा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं, बूंदी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने भी पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन पुलिस की सतर्क निगाह लगातार बनी हुई है।