Sirohi: गेहूं निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत; मशीन से पैरों का पिछला हिस्सा था बाहर

0
3
Sirohi: गेहूं निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत; मशीन से पैरों का पिछला हिस्सा था बाहर

आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलवार नाका में शनिवार सुबह गेहूं निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अपनी बुआ के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक थ्रेसर में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत थ्रेसर बंद किया, लेकिन तब तक युवक का अधिकतर शरीर मशीन में फंस चुका था। सूचना पर गिरवर पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर आबूरोड अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। मृतक की पहचान 19 वर्षीय नाथूराम पुत्र अन्नाजी निवासी तलवार नाका के रूप में हुई है। वह अपनी बुआ के खेत में गेहूं निकालने के लिए थ्रेसर मशीन चला रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मशीन के भीतर गिर पड़ा। गेहूं के साथ उसका शरीर भी थ्रेसर में चला गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मशीन बंद की, लेकिन तब तक नाथूराम के शरीर का अधिकांश हिस्सा मशीन में फंस चुका था और केवल उसके पैरों का पिछला हिस्सा ही बाहर दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही गिरवर पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

पढ़ें: बाड़मेर में संत पीपाजी महाराज की जयंती पर ऊंट, घोड़ों के साथ निकली शोभायात्रा, भक्तगण हुए शामिल    

जरूरी कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि थ्रेसर से गेहूं निकालते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। मशीन का संचालन प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा ही किया जाना चाहिए और मशीन बंद होने की स्थिति में ही उसमें किसी तरह की सफाई या मरम्मत करनी चाहिए। काम करते समय उचित सुरक्षा उपकरण जैसे मजबूत जूते, दस्ताने और चश्मे का उपयोग करना आवश्यक होता है। मशीन शुरू करने से पहले उसके आसपास की जगह को पूरी तरह साफ कर लेना चाहिए ताकि किसी तरह की ढीली वस्तु या बाधा से कोई दुर्घटना न हो। थ्रेसर के संचालन के दौरान आसपास बच्चों या अनावश्यक लोगों की मौजूदगी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here