बूंदी शहर में कलेक्ट्रेट के बाहर एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाने का मामला सामने आया है। शनिवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। आरोपी युवक ने छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने का दुस्साहस भी किया।दिनदहाड़े हुई घटना से छात्रा सहम गई। उसके विरोध करने और चिल्लाने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
Trending Videos
भीड़ में मौजूद पुलिस की इंटेलीजेंस विंग के जवान ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। उसके बाद उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की प्रभारी भूली बाई ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से इस संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के बाद उनकी टीम कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंची। यहां एक युवक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि युवक कोटा निवासी रोहित सैनी है। उसे शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा के परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: थार में ताप की तपिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, 41 डिग्री पहुंचा तापमान
छात्रा ने लोगों से मांगी थी मदद
कलेक्ट्रेट के बाहर मोबाइल का सामान बेचने वाले युवक ने बताया कि घटना उसके सामने की हुई है। एक छात्रा को बाइक सवार युवक परेशान कर रहा था। लड़की के मना करने के बाद भी वह उसको हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने का प्रयास कर रहा था। छात्रा लोगों से मदद मांग रही थी।छात्रा ने पुलिस बुलाने के लिए लोगों से मोबाइल भी मांगा था। बाद में युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।
अलग-अलग जगह मारपीट कर युवक की हत्या करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
बूंदी की तालेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग जगह पर युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने के मामले में पांच को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना तालेड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मारपीट कर युवक की हत्या करने के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी अखराज सिंह उर्फ बिट्टू, संग्राम सिंह उर्फ सोनू, अल्ताफ हुसैन उर्फ कल्लु, लखन उर्फ भुरिया और प्रह्लाद लोधा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- पीछे रह गए लोगों की चिंता करने वाला समाज हमेशा आगे बढ़ता है
तालेडा थानाधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि 31 मार्च को फरियादी नरेश चौधरी पुत्र सोहनलाल जाट निवासी जलोदी थाना तालेडा जिला बून्दी ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं ग्राम जलोदी का रहने वाला हूं। लोकेन्द्र मेरा छोटा भाई है। 30 मार्च को रात को 11 बजे करीबन मेरे भतीजे धर्मराज ने उसके पिताजी को फोन कर लोकेन्द्र के साथ मारपीट करने व तबीयत खराब होने से तालेडा शिशु वाटिका स्कूल के पास होना बताया था, जिस पर लोकेन्द्र को जलोदी लेकर आए थे। हमने लोकेन्द्र को देखा तो उसके कान और नाक से खून आ रहा था। लोकेन्द्र को कोटा एमबीएस अस्पताल में इमरजेन्सी में भर्ती करवाया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network