Alwar News: सरिस्का के नलदेश्वर कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ घूमने गया था

Must Read

सरिस्का क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध नलदेश्वर महादेव के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अलवर शहर के स्कीम-2 निवासी 28 वर्षीय देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा अपने दोस्त विपिन कुमार के साथ सोमवार को नलदेश्वर घूमने गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देव शर्मा कुंड के किनारे खड़ा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे कुंड में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद उसके दोस्त ने शोर मचाया, लेकिन जब तक उसे कुंड से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पढ़ें: जोधपुर से नशा मुक्ति के लिए नई पहल, ‘नेह निमंत्रण’ से नशा मुक्त आयोजनों को मिलेगा बढ़ावा

घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला। जवानों ने बताया कि कुंड के आसपास का रास्ता पथरीला और फिसलन भरा होने के कारण शव को नीचे सड़क तक लाने में काफी दिक्कत आई। टीम को शव को लकड़ियों से बनी अर्थी पर बांधकर नीचे सड़क तक लाना पड़ा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलवर के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। मृतक देव शर्मा शहर के मीरा हॉस्पिटल में कार्यरत था और उसकी नाइट ड्यूटी रहती थी। दिन में छुट्टी के दौरान वह अपने दोस्त के साथ नलदेश्वर घूमने गया था, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीआरएफ टीम ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नलदेश्वर जैसे कुंडों और झरनों के पास सावधानी बरतें और पानी से दूर रहें, क्योंकि यहां अचानक पानी का बहाव तेज हो सकता है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -