Chittorgarh News: फंदे पर लटके मिले युवक व युवती, प्रेमी युगल होने की आशंका, शव देख दहशत में आए ग्रामीण

Must Read

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र के रूपाजी का खेड़ा गांव में रविवार सुबह एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटका मिला। दोनों ने एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Trending Videos

युवक की हुई पहचान, युवती अब भी अज्ञात

मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की तलाशी ली। युवक के पास एक मोबाइल और पर्स मिला, जिसमें मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान मंदसौर जिले के कमालपुर निवासी कमल (25) पुत्र परसराम माली के रूप में हुई। हालांकि, युवती की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी। पुलिस ने युवक के परिवार को सूचना दे दी है, जिनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

गेस्ट हाउस में ठहरे थे दोनों, मिला ट्रेन टिकट

जांच के दौरान युवक की जेब से एक पर्ची मिली, जिससे पता चला कि दोनों शनिवार को मंडफिया कस्बे के एक गेस्ट हाउस में रुके थे। इसके अलावा, पुलिस को उनके पास से मंदसौर से निंबाहेड़ा तक का ट्रेन टिकट भी मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे ट्रेन से निंबाहेड़ा पहुंचे और फिर वहां से किसी तरह मंडफिया आए।

ये भी पढ़ें; सीकर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हमला, लाइव वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी

200 मीटर अंदर जंगल में किया आत्महत्या का फैसला

घटनास्थल मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में है। पुलिस के अनुसार, दोनों रात के समय पैदल ही वहां पहुंचे और एक ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने लाल साड़ी पहन रखी थी, जबकि युवक सामान्य कपड़ों में था।

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतारे और उन्हें मंडफिया चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दोनों प्रेमी थे और किन परिस्थितियों में उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -