रेलवे काॅलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय वंदना बैरवा के रूप में हुई है। जिसका पीहर रंग तालाब इलाके में है और उसका ससुराल नयापुरा में बताया गया है। मृतक महिला के परिजनों से पुछताछ में सामने आया है कि महिला करीब 13 साल से अपने पति से अलग रह रही है और वो अपने परिजनों के साथ भी नहीं रहती थी। राहगीरों से सूचना मिली की श्वान एक हाथ को मुंह में दबाकर भागता हुआ नजर आया। जिसके बाद मौके पर डाॅग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया। पूरे इलाके की छानबीन की तो महिला का शत-विक्षत शव रेलवे काॅलोनी इलाके में खाली खंडहर में मिला। महिला के शव को मोर्चेरी में रखवा दिया गया है।
पढ़ें: सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलटा, हॉस्पिटल के मरीज शिफ्ट, ट्रैफिक डायवर्ट
वहीं मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने महिला के शव को देख पुलिस को जानकारी दी है, जिसमें सामने आया है कि महिला की मौत करीब 18 घंटे पहले हो चुकी है। महिला के शरीर से सिर और हाथ अलग जगह पर मिले है। जांच में सामने आया है कि महिला की मौत किसी बीमारी के चलते हुई है। एएसपी दिलीप सैनी का कहना है कि अगर महिला के सिर को किसी ने काटा होता तो ब्लड प्रेशर काफी तेज होता और खून के निशान आसपास की दिवारों और अन्य जगहों पर भी दिखता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला है। परिजनों से जानकारी मिलने पर ये भी सामने आया है कि महिला का टीबी की बीमारी का इलाज भी चल रहा था।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News