Jalore News: तालाब में मिट्टी धंसने से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, खेलते समय हुआ हादसा; परिजन हुए बेसुध

0
4
Jalore News: तालाब में मिट्टी धंसने से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, खेलते समय हुआ हादसा; परिजन हुए बेसुध

राजस्थान के जालौर जिले से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। बागरा थाना क्षेत्र के आकोली गांव में तालाब की मिट्टी ढहने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ, जब दोनों बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे।

जानकारी के अनुसार, अनिल (11) पुत्र भंवराम और श्रवण (12) पुत्र रमेश, दोनों भील समाज से हैं और आकोली गांव के रहने वाले थे। खेलते-खेलते दोनों तालाब के किनारे पहुंच गए, तभी अचानक मिट्टी ढह गई और वे नीचे दब गए। घटना इतनी तेजी से घटी कि बच्चों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

पढ़ें: रामनवमी पर हुआ भगवान श्रीराम की हस्तलिखित जन्म कुंडली का वाचन, 112 वर्षों से निभाई जा रही परंपरा

तीन बच्चे शौच के लिए गए थे, जिनमें से एक ने घटना के बाद गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बागरा थाना प्रभारी मोहनलाल गर्ग पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों और जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हालांकि, जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद दोनों शवों को सियाणा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। डीवाईएसपी गौतम जैन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे के बाद मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here