Jaisalmer News: कुएं से मिला सड़ा-गला शव, कपड़े देखकर पिता ने की पहचान, डीएनए जांच से होगी पुष्टि

Must Read

जिले के फलसूण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दांतल गांव की सरहद में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पुराने बंद पड़े कुएं से एक अज्ञात युवक का शव सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही फलसूण्ड थाना प्रभारी सुमेरदान चारण अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले कुएं में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कुआं कई साल से बंद था और गांव के सुदूर हिस्से में स्थित है, जिस वजह से किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

Trending Videos

शव कंकाल जैसी अवस्था में था, जिससे उसकी पहचान कर पाना लगभग असंभव था। हालांकि गांव के एक व्यक्ति ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने बेटे दिनेश के रूप में की जो करीब पांच महीने पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। उस समय परिजनों ने फलसूण्ड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम दांतल गांव की सरहद में स्थित एक पुराने कुएं में किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जिसमें मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया गया। कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान दिनेश नामक युवक के रूप में हुई है, जो कई महीनों से लापता था।

ये भी पढ़ें: Udaipur News:  देबारी में पैंथर की चहल-कदमी से दहशत, ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की

हालांकि पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि शव की हालत को देखते हुए सिर्फ कपड़ों के आधार पर पहचान पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं मानी जा सकती। इस कारण पुष्टि के लिए डीएनए जांच करवाई जा रही है। शव को फलसूण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और पोस्टमार्टम समेत सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, यह आत्महत्या का मामला है या किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा इसका खुलासा पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

गांव में युवक की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीण हैरान हैं कि आखिर युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उसका शव कुएं तक कैसे पहुंचा। पुलिस अब पूरी कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है और हर पहलू से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि इसमें कोई आपराधिक एंगल सामने

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -