Banswara: MLA जयकृष्ण की सदस्यता रद्द करने की मांग पर BJP ने निकाली रैली, विधानसभा अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन

spot_img

Must Read

बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन उपखंड मुख्यालय पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार जनाक्रोश रैली निकाली। इस रैली में पूर्व मंत्री, भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
 
ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई रैली, जमकर लगाए नारे
भाजपा नेताओं ने छोटी सरवन कस्बे में ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली, जिसमें जयकृष्ण पटेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली उपखंड कार्यालय पहुंची जहां भाजपा प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक की तत्काल सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में बजरी माफिया का आतंक, डंपर चालक ने पुलिस जवान पर चढ़ाया वाहन; हालत गंभीर

 

विधायक पर लगे गंभीर आरोप, एसीबी कर चुकी है गिरफ्तार

सभा को संबोधित कर पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को प्रश्न लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक बनने से पहले पटेल ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी हासिल की, जिसका खुलासा हो चुका है।

 

भाजपा नेताओं ने बीएपी पर लगाए तीखे आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री दलीचंद मईडा ने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के लोग आदिवासी समाज को दुष्प्रचार से गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएपी आज प्रश्न लगाकर पैसे वसूलने वाली पार्टी बन गई है। वहीं, जिला परिषद सदस्य और पूर्व प्रधान राजेश कटारा ने आरोप लगाया कि पहले बीएपी नेताओं ने गहलोत सरकार को बचाने के लिए रुपये लिए थे, अब विधानसभा में सवालों के जरिए करोड़ों की मांग कर रहे हैं।

 

सभा में यह भी घोषणा की गई कि भाजपा आने वाले समय में गांव-गांव जाकर बीएपी के कथित भ्रष्टाचार और कथित काले कारनामों को उजागर करेगी। जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर मईडा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई शहरों में गिरे पेड़-खंभे; भिवाड़ी में दीवार गिरने से दो की मौत

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -