Alwar News: अलवर की ओपन जेल से एक साल पहले फरार हुआ कैदी जयपुर से गिरफ्तार, नौ आपराधिक मामलों में था वांछित

Must Read

अलवर की ओपन जेल से एक साल पहले फरार हुआ कैदी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी की पहचान जयपुर निवासी राजू पुत्र मोहम्मद दिलावर (23) के रूप में हुई है। कोतवाली थाना अलवर के एएसआई मोरमुकुट ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि राजू को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया गया है। वह इमाम चौक, थाना डालता गेट, जयपुर का रहने वाला है।
 
जानकारी के मुताबिक, राजू तीन मई 2024 को अलवर स्थित ओपन जेल से फरार हुआ था। वह भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) के तहत सजा काट रहा था। ओपन जेल में शिफ्ट होने के कुछ ही समय बाद उसने मौके का फायदा उठाकर फरार होने की योजना को अंजाम दिया। जब नियमित हाजिरी में वह अनुपस्थित पाया गया, तभी उसकी फरारी का पता चला। पुलिस ने तुरंत तलाशी शुरू की, लेकिन तब तक वह चकमा देकर निकल चुका था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: झुंझुनूं में नेवी कमांडर ने भाइयों संग मिलकर भाभी की कर दी हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 

जयपुर में गिरफ्तारी, फिर कोर्ट से जेल

राजू के खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में मारपीट और चोरी जैसे नौ आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। हाल ही में जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और वहां की अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस दौरान अलवर पुलिस को उसकी जानकारी मिली, जिसके बाद कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे हिरासत में लिया गया।

 

जेल प्रशासन की सूचना की पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

फरारी की सूचना अलवर जेल प्रशासन द्वारा तत्काल पुलिस को दे दी गई थी। हालांकि एक साल तक वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा। संयोगवश उसकी जयपुर में गिरफ्तारी ने पुलिस के लिए नए दरवाजे खोल दिए। कोर्ट की अनुमति से अब अलवर पुलिस उसे वापस अपने क्षेत्र में लेकर आई है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

 

जेल में सजा काटने के दौरान राजू को उसकी ‘अच्छी चाल-चलन’ के आधार पर ओपन जेल में शिफ्ट किया गया था। लेकिन वह शुरुआत से ही मौके की तलाश में था और जैसे ही मौका मिला, फरार हो गया। उसका यह कृत्य साफ दर्शाता है कि वह सुधार की दिशा में नहीं बल्कि अपराध की राह पर ही चल रहा था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 88 साल के ‘पानी बाबा’ की जल तपस्या, 29 साल से बुझा रहे राहगीरों की प्यास; जानें यह मार्मिक कहानी

 

पुलिस की सतर्कता और निगरानी से मिली सफलता

इस गिरफ्तारी ने जेल और पुलिस प्रशासन की सतर्कता को साबित किया है। भले ही आरोपी एक वर्ष तक फरार रहा, लेकिन अंततः कानून के हाथ उसे पकड़ने में सफल रहे। अब उसे फिर से सख्त निगरानी में रखा जाएगा और उसके सभी मामलों की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

 

एएसआई मोरमुकुट ने बताया कि आरोपी राजू काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी जयपुर में गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनकी जांच हम पूरी गंभीरता से कर रहे हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -