Balotra News: पशुधन के लिए भेजे गए पानी का कर रहा था निजी उपयोग, चाचा ने पोल खोली तो भतीजे ने कुल्हाड़ी मारी

Must Read

जिले के भांडियावास गांव में कल देर शाम एक मामूली विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। जलदाय विभाग से पशुओं के लिए भेजे जा रहे पानी के टैंकर का दुरुपयोग कर उसे निजी टांके में खाली करवाने की घटना को जब चाचा ने उजागर किया, तो गुस्से में आए भतीजों ने चाचा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग में संविदा पर कार्यरत सुरेश पालीवाल ने विभागीय जल टैंकर को निजी उपयोग के लिए अपने टांके में डलवाया था। इस घटना का वीडियो बनाकर जब उसके चाचा राजेंद्र प्रसाद पालीवाल ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, तो परिवार में तनाव गहरा गया।

वीडियो वायरल होने से नाराज सुरेश पालीवाल, अपने भाई दिनेश पालीवाल और पिता तुलसीराम के साथ राजेंद्र प्रसाद के घर पहुंचा और घर में घुसते ही उस पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में राजेंद्र प्रसाद के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आईं। कुल्हाड़ी के वार के कारण सिर से अत्यधिक खून बहने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के समय घर में राजेंद्र प्रसाद का बेटा प्रदीप भी मौजूद था और उसने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद विवाद को शांत किया।

ये भी पढ़ें:  Baran News: PWD का इंजीनियर 5 लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार, बिल पास करने के एवज में की थी डिमांड

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार राजेंद्र प्रसाद की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है, जबकि प्रदीप की स्थिति स्थिर है। हमले के बाद भांडियावास गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राजेंद्र प्रसाद के परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग से मिलने वाला पानी गांव के पशुओं के लिए निर्धारित है लेकिन उसका निजी स्वार्थ के लिए उपयोग बरसों से विवाद की वजह बनता रहा है। इस बार जब चाचा ने सार्वजनिक रूप से भतीजे की करतूत उजागर की तो मामला हिंसा तक पहुंच गया। फिलहाल गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -