अजमेर शहर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के श्याम चौराहा पर फाग महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास से गूंज उठा, जहां महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर भजनों का आनंद लिया और फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्तों द्वारा की गई विशेष पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय एवं आमंत्रित भजन गायक कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गाते हुए श्रद्धालुओं ने श्याम तेरी बंसी प्यारी लगे, राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी और अन्य भक्ति गीतों पर झूमते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया।
फूलों की होली इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही। राधा-कृष्ण स्वरूपों के साथ श्रद्धालुओं ने पुष्पों से होली खेली, जिससे पूरा मंदिर परिसर रंग-बिरंगे फूलों से महक उठा। श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें रंग-बिरंगे फूलों, आभूषणों और आकर्षक पोशाक से अलंकृत किया गया। भक्तों ने बाबा श्याम के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: बीकानेर की अनोखी परंपरा, जब पानी से खेली जाती है ‘युद्ध’ जैसी होली, देखें वीडियो
शाम को मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज कुमार दाधीच द्वारा भव्य महाआरती संपन्न हुई। महाआरती के दौरान भक्तों ने दीप जलाकर भगवान श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आनंद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी में फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन, सूरजगढ़ का निशान चढ़ाया गया
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। भक्तजन भजनों पर झूमते, नृत्य करते और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए। इस भव्य आयोजन में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और धर्म एवं आस्था के इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। फाग महोत्सव का यह कार्यक्रम अपार भक्ति, प्रेम और आनंद के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की और इस पावन आयोजन का हिस्सा बनकर स्वयं को धन्य महसूस किया।