Sri Ganganagar News: सदर बाजार में चार मंजिला इमारत गिरी, काम से बाहर गई थी युवती, बच गई जान

Must Read

शहर के सदर बाजार इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि मकान में रहने वाली युवती उस समय बाहर गई हुई थी, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से इमारत में दरारें आ गई थीं और उसकी नींव कमजोर हो चुकी थी। मौके पर प्रशासन की टीम ने स्थिति को भांपते हुए पहले ही बिल्डिंग को खाली करवा दिया था। इस सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

Trending Videos

इमारत में रह रही एक बुजुर्ग महिला भी बाल-बाल बची। मलबा गिरने के बाद प्रशासन और नगर परिषद की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सदर बाजार में पुरानी बिल्डिंग के गिरने के बाद पुलिस और नागरिक प्रशासन मौका स्थिति संभाले रखी है। हादसे का पता चलते ही सदर बाजार के अलावा आस पास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने नगर परिषद आयुक्त को जरूरी निर्देश दिए। घटनास्थल से मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई। इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी व आमजन और मलबा हटाने आई जेसीबी

ये भी पढ़ें- बीएसटीसी छात्रा की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या, मां ने युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया

भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई। इमारत से बिजली काटने के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गई। फायर ब्रिगेड की टीम भी गाड़ी के साथ पहुंची हुई है। इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी था। बताते हैं कि बिल्डिंग गिरने से पहले अनेक खास व्यक्तियों को फोन कर बिल्डिंग गिरने का अंदेशा जताया गया था। सूचनाओं के अनुसार जो बिल्डिंग गिरी है उसके बाकी हिस्से को भी गिराया जाएगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -