Rajasthan News: करौली के इस मेले में क्यों चूड़ी और सिंदूर खरीदने आती हैं महिलाएं? क्या है धार्मिक मान्यता

Must Read

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ के नाम से जाने जानी वाली कैलादेवी में लगने वाला चैत्र लख्खी मेला प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यह मेला स्पेशल तौर पर श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जहां अलग-अलग राज्यों से दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। इस मेले की खास बात यहां बिकने वाली सुहाग की चूड़ी और सिंदूर है। धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार यहां विशेष तौर पर चूड़ियां और सिंदूर की खरीदारी होती है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- पति के बिना मुश्किल से बीते आठ घंटे, फिर पत्नी ने भी छोड़ा शरीर, एक चिता में हुआ अंतिम संस्कार

पिछली बार से इस बार चूड़ी ज्यादा बिकने की उम्मीद

चैत्र नवरात्रि लख्खी मेले में पिछली बार एक करोड़ के करीब महिलाओं ने अपने सुहाग के लिए चूड़ियों की खरीद की गई थी, लेकिन इस बार मेले में श्रद्धा के सैलाब को देखते हुए कांच की चूड़ी डेढ़ करोड़ तक बिकने की उम्मीद है। ये चूड़ियां केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है। माना जाता है कि इन चूड़ियों के माध्यम से मां का आशीर्वाद सुहागिन महिलाओं पर बना रहता है।

मेले 10 हजार किलो के करीब सिंदूर बिकने की उम्मीद

इस मेले में अबकी बार 10 हजार किलो सिंदूर बिकने की उम्मीद लग रही है, क्योंकि पिछली वर्ष इतनी खपत नहीं थी, लेकिन इस श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पहले स्थानीय लोग सिंदूर बनाते थे, लेकिन अब सिंदूर की वैरायटी बदली है। रेडीमेड सिंदूर आने लगा है, फिर भी 95 फीसदी बिक्री लाल सिंदूर की है। खासतौर पर महिलाएं अपने मंगलसूत्र और शृंगार में इस्तेमाल करती हैं। मंदिर में आने वाले भक्त सिंदूर चढ़ाने की परम्परा भी निभाते हैं, यह धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है।

ये भी पढ़ें- सिरोही के किसानों का नया प्रयोग, हृदय रोगियों के लिए वरदान है ये गेहूं, जानें फायदे

व्यापारियों को होता है अधिक व्यापार

दुकानदारों का कहना है कि मेले के दौरान कई राज्यों से माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंचते हैं, जिससे हमारी दुकानों से चूड़ी, सिंदूर खरीदतें हैं, जिससे हमारा घर खर्च अच्छे से चल जाता है। बता दें कि चूड़ियां और सिंदूर का व्यवसाय व्यापारिक दृष्टिकोण से व्यापारियों के काफी लाभदायक होता है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -