Alwar News: तेज रफ्तार कार ने दीवार तोड़ घर में घुसी, बुजुर्ग महिला बाल-बाल बची, नशे में धुत चालक गिरफ्तार

Must Read

अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के दिवाकरी मुल्तान नगर में शनिवार रात करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार कार से एक घर में टक्कर मार दी। कार घर की पिछली दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी, जिससे दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय घर में मौजूद 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गईं। उनकी बेटी राधा देवी ने बताया कि हादसे के वक्त मां बेड पर आराम कर रही थीं। अगर, वे जमीन पर होतीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। बेड पर होने के चलते उनकी जान बच गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत नशे में धुत युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान मुल्तान नगर निवासी पवन के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: जालोर में चलती कार में लगी भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग महिला को केवल 1500 की पेंशन मिलती है, जबकि इस हादसे में दीवार और घरेलू सामान समेत करीब 2 से 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  टेंडर के बाद प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव फिर से भेजने की जरूरत नहीं

पुलिस के अनुसार, युवक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी, उसके नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, हादसे से बुजुर्ग महिला के परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उसके नुकसान की भरपाई कैसे होगी, यह अब भी स्पष्ट नहीं है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -