Ajmer News: बडगांव में होलिका दहन के समय हुई थी आगजनी और तोड़फोड़, मामले में शामिल आठ आरोपी गिरफ्तार

0
3
Ajmer News: बडगांव में होलिका दहन के समय हुई थी आगजनी और तोड़फोड़, मामले में शामिल आठ आरोपी गिरफ्तार

अजमेर जिले के बडगांव में 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के समय हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के सुपरविजन में हुई।

Trending Videos

सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक अंदासु और उनकी टीम ने घटना स्थल से संबंधित जांच में तेजी दिखाई और तीन अप्रैल 2025 को सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्तों को चार अप्रैल 2025 को माननीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष कोर्ट, अजमेर में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के तीन युवक गिरफ्तार, सीएम के नाम पर फर्जी लेटर बना मांगी थी जिप्सी

गिरफ्तार अभियुक्तों में भरत सिंह, भानूप्रताप सिंह, प्रदीप जाट, राजवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुनील जाट, अर्जुन और राजेन्द्र सेन शामिल हैं। सभी अभियुक्त बडगांव क्षेत्र के निवासी हैं और विभिन्न जातियों से ताल्लुक रखते हैं। इन अभियुक्तों पर तोड़फोड़, आगजनी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। यह घटना स्थानीय स्तर पर तनाव का कारण बनी थी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे समाज में शांति और सुरक्षा बहाल करने में मदद मिली।

यह थे टीम में शामिल

पुलिस टीम में सीआई भीखाराम काला, एएसआई जस्साराम, रतनलाल, हेड कांस्टेबल उमराव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, सीताराम, नरेन्द्र सिंह, भगवान सहाय, गणेश राम और लक्ष्मण शामिल थे। इन अधिकारियों ने मिलकर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी जांच और कार्रवाई की।

सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक अंदासु ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने समाज से अपील की है कि वे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से सतर्क रहें, विशेष रूप से जो सोशल मीडिया पर अपराधियों का समर्थन करते हैं या अपराधों में संलिप्त होते हैं। पुलिस ने यह भी आग्रह किया है कि ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें तुरंत पुलिस से सूचित किया जाए ताकि समाज में अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके और बच्चों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रखा जा सके।

यह भी पढ़ें: जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी चीनी नागरिक से मिला सेटेलाइट फोन, जांच एजेंसियां कर रही पूछताछ

सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक अंदासु ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को यह समझने की जरूरत है कि अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाना समाज के लिए लाभकारी है। पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाती है और समाज के प्रत्येक सदस्य को सुरक्षित रखने का प्रयास करती है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here