फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश में सिरोही जिला दूसरे स्थान पर रहा है। जिले में 65,965 पीएम किसान लाभार्थियों के विरुद्ध 54,069 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 81.92 प्रतिशत है। 24 मार्च 2025 को जारी की गई समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर सिरोही जिला राज्य स्तरीय रैंकिंग में दूसरे पायदान पर रहा है। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के आदेश दिए हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: ‘हुजूर मुझे वापस मत भेजो’…पाकिस्तान जाते-जाते रो पड़ी हुमायरा, अवैध तरीके से भारत में घुसी थी
दरअसल, जिले में भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर से प्राप्त 24 मार्च की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 65,965 पीएम किसान लाभार्थियों के विरुद्ध 54,069 (81.92 प्रतिशत) किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कितनी सही? इतिहासकारों ने बता दिया पूरा सच; जानें
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है। इस महीने के अंतिम सप्ताह में शत-प्रतिशत काश्तकारों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क करना आवश्यक है।
इसके लिए ई-केवाईसी हेतु ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत कनिष्ठ सहायक तथा भूमि सत्यापन के लिए पटवारियों की पंचायतवार संयुक्त टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन टीमों को उन किसानों से डोर-टू-डोर संपर्क कर पंजीकरण करवाने का कार्य सौंपा गया है जो अब तक फार्मर रजिस्ट्री से वंचित हैं।
ये वीडिया भी देखिए…
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network