जिले में शराब और नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबूरोड रीको पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से पंजाब और राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 445 कार्टन जब्त किए हैं, जिनका बाजार भाव करीब 70 लाख रुपये आंका गया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर पालड़ी एम पुलिस ने 2.117 किलोग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में टीम ने आबूरोड-पालनपुर फोरलेन स्थित मावल चौकी पर नाकाबंदी की। इस दौरान जयपुर पासिंग एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें प्लास्टिक के कट्टों के नीचे छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब के 445 कार्टन मिले। आरोपी शराब को पंजाब से लाकर गुजरात सप्लाई करने की फिराक में था। आरोपी की पहचान राजेश पुत्र रामेश्वरलाल विश्नोई, निवासी जेगला, बीकानेर के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: Alwar News: खेत के रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के दो पक्षों में भिड़ंत, दस से ज्यादा लोग घायल
जब्त शराब में 348 कार्टन पंजाब निर्मित और 97 कार्टन राजस्थान निर्मित पाई गई। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई में थानाधिकारी चंपावत के साथ एसआई पुखराज व कांस्टेबल भवानीसिंह, प्रकाश, दिलीपसिंह, जयंतिलाल, मालदेव, प्रवीणसिंह आदि शामिल रहे।
गांजा तस्करी में दो को पकड़ा
इधर पालड़ी एम पुलिस ने उथमण क्षेत्र में शिव होटल पर दबिश देकर 2.117 किलोग्राम गांजा बरामद किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान श्रवण कुमार पुत्र दानियाराम गरासिया (निवासी छापर, मांडवा, उदयपुर) और ईश्वर पुत्र सुरेश कुमार भील (निवासी खोखरीयाफली, देलदर, आबूरोड सदर) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी वर्तमान में शिव होटल, सरहद उथमण में ठहरे हुए थे।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी फगलूराम के नेतृत्व में कांस्टेबल जितेंद्रसिंह, मोहनलाल और गणपत शामिल रहे। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।