यह घटना 10 अप्रैल की रात की है जब पीड़ित परिवार सीकर से अरावली एक्सप्रेस में सवार होकर श्री गंगानगर लौट रहा था। ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब ढाई बजे कुछ समय के लिए रुकी थी। इस दौरान सभी यात्री हल्की नींद में थे। पीड़िता सावित्री देवी पत्नी महावीर प्रसाद चौहान, निवासी पुरानी आबादी, श्री गंगानगर ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने जीजा मनफूलराम सांखला, बहन शारदा देवी, पूजा और रेखा के साथ भतीजी की शादी में शामिल होकर लौट रही थीं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Udaipur News: अंबेडकर जयंती आज, शहर में दो बड़ी रैलियों के चलते क्या होगी यातायात व्यवस्था, जानें यहां
जब ट्रेन हनुमानगढ़ स्टेशन से रवाना हुई, तभी एक अज्ञात युवक ट्रेन में चढ़ा और सावित्री देवी का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया। पर्स में साढ़े 21 तोला सोना, दो मोबाइल फोन और नकदी रखी हुई थी। जैसे ही घटना घटी, परिवार ने शोर मचाया और ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोका। सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी सहायता से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की, जिसके दौरान स्टेशन से कुछ दूरी पर झाड़ियों में दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस का मानना है कि चोर पहले से परिवार को निशाने पर लिए हुए था, उसे अंदाजा था कि यह परिवार शादी समारोह से लौट रहा है और कीमती सामान साथ लेकर चल रहा होगा। बहरहाल हनुमानगढ़ जंक्शन जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और एएसआई कल्याण सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network