ये भी पढ़ें: Jalore News: प्रेम विवाह किया तो पंचायत ने समाज से बाहर निकाला, 12 लाख का जुर्माना भी लगाया, पंचों पर एफआईआर
आईजी विकास कुमार ने बताया कि अशोक नशीली गोलियों की सप्लाई के मामले में मुख्य सूत्रधार था। 9वीं फेल आरोपी दूध की डेयरी चलाता था और अधिक पैसे कमाने की चाह में टूरिस्ट फॉर्म में ड्राइविंग करना शुरू किया। इस दौरान उसकी पहचान गुजरात, गंगानगर और सांचौर में नशे के सौदागरों से हो गई और उसके बाद उनके साथ गैंग बनाकर टूरिस्ट गाड़ियों में नशे की गोलियां सप्लाई का कारोबार शुरू किया। पकड़े जाने से पहले उसने खुद का नाम विक्रम सिंह पुत्र बेराराम बताकर टीम को ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक एटीएम दिखाकर हेकड़ी दिखाई लेकिन पुलिस की टीम ने जब उसके पिता के साथ उसकी पुरानी तस्वीर दिखाई तो अशोक टूट गया और उसने अपना परिचय बता दिया उसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: गणगौर पर निकाली शाही सवारी, पूर्व राजपरिवार की सदस्यों ने सिटी पैलेस में की पूजा, देखें तस्वीरें
आरोपी पिछले 4 साल से फरार चल रहा था और उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम ने अब तक 90 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News