Sirohi News: हाईवे पर डीजल चोरी का पर्दाफाश, छह महीने में 8 वारदातें करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

0
1
Sirohi News: हाईवे पर डीजल चोरी का पर्दाफाश, छह महीने में 8 वारदातें करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बीते छह महीनों में आठ डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनमें से एक आरोपी पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से इस तरह की वारदातों में सक्रिय था।

Trending Videos

पुलिस के अनुसार आरोपी रात के अंधेरे में अपने टैंपो में निकलते और सड़क किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाते थे। वे टैंकों से बड़ी मात्रा में डीजल निकालकर उसे अवैध रूप से बेचते थे। पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में गठित टीम ने गहन जांच के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हुई।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने सरकार की नई योजना, पहले चरण में 5 हजार गांव शामिल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निंबाराम उर्फ रिगणाराम और पल्लाराम शामिल हैं, जो सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों 25 फरवरी को देवनगरी पेट्रोल पंप, वीरवाड़ा में हुई डीजल चोरी की वारदात में वांछित थे। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए टैंपो को भी जब्त कर लिया है। इस मामले की रिपोर्ट पुराना सानवाड़ा निवासी ईश्वरसिंह ने दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी डंपर गाड़ियों से करीब 160 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। उन्होंने पहले भी अपनी अन्य डंपर गाड़ियों से इसी तरह 700-800 लीटर डीजल चोरी होने की शिकायत की थी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में निंबाराम ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस अपराध में लिप्त था और अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसका एक टैंपो था, जिसे वह अपने साथियों के साथ मिलकर डीजल चोरी के लिए इस्तेमाल करता था। रात के समय हाईवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर टैंकों से डीजल निकाल लिया जाता था।

पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम बनाई। घटना स्थल के आसपास के 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद इन बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

इस घटना के बाद हाईवे पर ट्रकों और डंपर चालकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने कहा है कि आगे से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here