पिंडवाड़ा पुलिस ने मोबाइल और नकदी लूट के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चुराया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, वारदात को करीब एक माह पूर्व अंजाम दिया गया था।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में गठित टीम ने बाँकावास, पुलिस थाना बेकरिया, जिला उदयपुर तथा हाल निवासी कांटल, थाना पिंडवाड़ा के माधुराम पुत्र लसमाराम गरासिया और कांतिलाल पुत्र लसमाराम गरासिया को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में एएसआई सोमाराम, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल अरजी, अरविंद कुमार, लोकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, भावेश कुमार, छगनलाल तथा डीसीआरबी सिरोही से कांस्टेबल रमेश कुमार शामिल रहे।
पढ़ें: गर्मी ने शेखावाटी में हाल किया बेहाल, येलो अलर्ट के पहले दिन ही धूं-धूं कर जला ट्रांसफार्मर
अजारी गांव से जुड़ा मामला
घटना अजारी गांव, थाना पिंडवाड़ा क्षेत्र की है। पीड़ित वालाराम पुत्र गोमाराम गरासिया ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 2 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे वह परिवार के साथ भोजन कर सो गया था। रात करीब 12 बजे वह पेशाब के लिए उठा तो मोबाइल और बैग सुरक्षित थे, लेकिन 3 मार्च की सुबह 5 बजे जब वह उठा तो रेडमी कंपनी का उसका मोबाइल (मॉडल C305, IMEI नंबर 869541061135136) और चार्जर गायब था। मोबाइल में सिम नंबर 6377637889 लोड थी। साथ ही उसका एक हैंडबैग जिसमें पपीते बेचने के बिल थे, भी चोरी हो गया।
50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तारी
मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पिंडवाड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कीं। जांच के दौरान करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तकनीकी विश्लेषण और आसूचना संकलन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पिंडवाड़ा, रेबारीवास, रामपुरा और सरूपगंज क्षेत्र में कुल छह मोबाइल चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। इनमें से एक वारदात में आरोपियों ने रमेशसिंह पुत्र जुजारसिंह राजपूत से मारपीट कर मोबाइल लूटने तथा दूसरी में रमेश कुमार पुत्र धनाराम गरासिया से झपट्टा मार मोबाइल छीनने की बात भी कबूल की है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network