Sirohi News: 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित एक आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Must Read

सिरोही में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा करीब सवा दो माह पूर्व एक स्टील फैक्ट्री संचालक के साथ हुई 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित आरोपी को अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया है। जिले में अपराधिक गतिविधियों एवं धोखाधड़ी करने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कारवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली।

Trending Videos

आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत की अगुवाई में उपनिरीक्षक पुखराज, सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, जयंतीलाल एवं साइबर सेल सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार की टीम द्वारा मकान नंबर बी-01 सुभाष हवेली, शाहीबाग, पुलिस थाना शाहीबाग, अहमदाबाद, गुजरात निवासी रुचित पुत्र भरतकुमार फगानिया को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: रात के समय घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोना खरीदने वाला भीनमाल से पकड़ाया

पुलिस के अनुसार, इस मामले में रीको, मावल पुलिस थाना आबूरोड जिला सिरोही निवासी मदनसिंह ने नौ जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी कि उसकी जयदेवा इंडस्ट्रीज नाम से ईकाई है। उसकी ईकाई से रुचित फगानिया निवासी अहमदाबाद गुजरात स्टील के पाटे लेकर गया था, जिसके 66 लाख रुपये रूचित फगानिया ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए हड़प लिए हैं। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई थी। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी रूचित फगानिया को पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में बेटे की चाह, लेकिन पैदा हुई बेटी…मां ने टंकी में डुबाकर मार डाला

धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उधर, आबूरोड शहर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आबूरोड शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी की अगुवाई यह कार्रवाई की गई। इस मामले में चार नवंबर 2024 को एयू फाइनेंस बैंक मैनेजर प्रीतम सिंह पुत्र इंदर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हाल मावल निवासी बाबूराम पुत्र भोमाराम रेबारी ने वर्ष 2022 में ट्रक नंबर जीजे 8 एयू 8987 पर ग्यारह लाख रुपये का बाबूराम ने लॉन लिया था। जो बैंक की किश्ते पूर्ण होने के पहले ही इस ट्रक को वचनाराम चौधरी निवासी निम्बावास भीनमाल ने षड्यंत्र रचकर ट्रक को अशोक कुमार विश्नोई निवासी गुडामालानी बाड़मेर को बेचकर ट्रक को खुर्दबुर्द कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।

इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में आमली, हाल मावल पीएस आबूरोड निवासी बाबूराम पुत्र भोमाराम, निम्बावास भीनमाल निवासी वचनाराम पुत्र माघाराम कलबी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में पुलिस थाना आबूरोड शहर के उपनिरीक्षक भगवानाराम, कांस्टेबल प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश और सुभाष सम्मिलित रहे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -