विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन एक बिल्डिंग के वाटर टैंक में गाय का शव पड़ा मिला. वाटर टैंक में गाय का शव मिलने की सूचना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने वहां अवैध निर्माण होने की शिकायत की. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई. लगातार भीड़ जुटती देखकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया. हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. गाय की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गाय का शव सोडाला थाना इलाके के राकड़ी में पड़ा मिला. गाय का शव वहां बने एक वाटर टैंक में पड़ा हुआ था. यह शव दो-तीन दिन से वहां पड़ा हुआ बताया जा रहा है. लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला. गुरुवार को दुर्गंध आने पर जब लोगों ने उसकी छानबीन की तो वाटर टैंक में गाय का शव मिला. यह देखकर लोग भड़क गए और वहां भीड़ एकत्र होने लगी.
मौके पर वज्र वाहन तैनात कर दिए गए
लोगों ने आरोप लगाया कि गाय को मारकर वाटर टैंक में डाला गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय थाना पुलिस के बाद आलाधिकारी भी वहां पहुंच गए. मौके पर वज्र वाहन तैनात कर दिए. घटना की सूचना पर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. वहां पर मौजूद भीड़ ने बिल्डिंग मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अवैध निर्माण की शिकायत करते हुए उसे तत्काल ढहाने की मांग कर डाली.
बुलडोजर ने तोड़ी कुछ सिढ़ियां, मालिक को थमाया नोटिस
बाद में निगम का दस्ता भी वहां पहुंचा और उसने निर्माण कार्य को सील कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर भी बुला लिया गया. इस पर लोग शांत हुए और उन्होंने बुलडोजर पर पुष्प वर्षा की. बाद में निगम के दस्ते ने बिल्डिंग के अवैध माने जा रहे हिस्से से कुछ सीढ़िया तोड़ दी. बताया जा रहा है बिल्डिंग मालिक के नोटिस थमाया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 13:24 IST