Railway Station Improvements: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उनका स्वागत फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ किया गया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और ऑटो ड्राइवरों से मुलाकात की. रेल मंत्री और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को पगड़ी पहनाई गई. साथ ही बीजेपी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन पर मौजूद ऑटो ड्राइवरों से बातचीत करते हुए एक अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि ऑटो ड्राइवरों को किसी तर की समस्या का सामना करना पड़े तो वे 9717633061 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जहां उनका समाधान किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क में भी बड़ी राहत देने की घोषणा की. टैक्सी वालों के लिए पहले 1200 रुपये शुल्क था, लेकिन अब 400 रुपये देना होगा, वहीं ऑटो ड्राइवरों को पहले 700 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब सिर्फ 200 रुपये देना होगा.
कुलियों के लिए 50 से ज्यादा रेस्ट रूम की व्यवस्था
रेल मंत्री ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने बताया कि सर्दी और बारिश से बचने के लिए आराम घर बनाए जाएंगे. साथ ही रेलवे के कुलियों के लिए 50 से ज्यादा रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल फैसिलिटी को बेहतर किया जाएगा और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. रेलवे स्कूलों में कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा भी दी जाएगी.
कुलियों और यात्रियों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और यात्रियों दोनों का ध्यान समान रूप से रखा जाएगा. उनका कहना था कि ये बदलाव और सुविधाएं उनके काम को और बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं ताकि सभी को ज्यादा सुविधाएं मिलें और वे बिना किसी परेशानी के अपनी सेवा दे सकें.
ये भी पढ़ें: Jammu And Kashmir: बडगाम और नगरोटा सीटों के लिए होगा उपचुनाव का ऐलान! फरवरी में मतदान की संभावना, BJP और NC के बीच कड़ा मुकाबला
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS