‘देश में पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला’, PM मोदी के बयान पर राहुल गांधी

Must Read

PM Modi US Visit: PM मोदी ने अमेरिका दौरे पर राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान एक पत्रकार ने गौतम अडानी के मामले को लेकर सवाल पूछा था. सवाल का जवाब देते हुए PM मोदी ने काह था कि  दो देशों के नेता निजी मामलों पर कोई बात नहीं करते हैं. 
उनके इस बयान पर अब कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया. 
राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना 
PM मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए ‘राष्ट्र निर्माण’ है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना ‘व्यक्तिगत मामला’ बन जाता है.

देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला!अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया!जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2025

PM मोदी ने अपने बयान में कही थी ये बात
क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ मामले पर चर्चा हुई?’ के सवाल पूछे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं. ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया न मिलते है न बैठते हैं न बात करते हैं.”
अडानी पर लगे थे ये आरोप
जो बाइडेन के कार्यकाल में यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अडानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. आरोप था कि अडानी ने सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट्स में फायदा पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 2100 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी थी.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -