Pahalgam Terror Attack: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को सपोर्ट करने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा, “इस मामले में जो भी कर्रवाई करनी है वो पीएम मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री को टालमटोल नहीं करनी चाहिए और समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. उन्हें यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि भारत इस बकवास को बर्दाश्त करने वाला नहीं है.”
आतंकियों को चुकानी पड़ेगी कीमत- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज (बुधवार, 30 अप्रैल 2025) को कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आज कानपुर गया, वहां मैंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया. इस हमले में 28 लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. चाहे वो जहां भी हों, उन्हें कीमत चुकानी होगी.”
‘पहलगाम में मारे गए लोगों को मिले शहीद दर्जा’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले, “कानपुर में पीड़ित परिवार ने मझसे कहा कि आप अपने माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश पहुंचा दीजिए. मैं उन सभी 28 परिवारों की ओर से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी उन परिवारों ने कहा है कि हमारे बच्चे शहीद हुए हैं. हम चाहते हैं कि आप उन्हें शहीद का दर्जा दीजिए, सम्मान दीजिए. पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. हमारा 100 प्रतिशत समर्थन सरकार के साथ है. इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक मतभेद नहीं है.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अगली जनगणना में जातिगत गणना कराए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना करवा के रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा था कि सिर्फ चार जातियां हैं, लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि 11 साल बाद इसकी घोषणा की गई.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS