BJP Slams Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति धराशाई हो गई है. मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं या फिर निशान-ए-पाकिस्तान?
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, “हर नागरिक सशस्त्र बलों से खुश है और उनके साथ खड़ा है. लेकिन राहुल गांधी लगातार लापरवाह बयान दे रहे हैं. आज देश राहुल गांधी से प्रधानमंत्री के खिलाफ उनकी अभद्र भाषा के बारे में पूछ रहा है. आपके बयानों का पाकिस्तान में समर्थन हो रहा है, साथ ही कांग्रेस नेताओं के बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तानी संसद भारत को बदनाम करने के लिए कर रही है.”
‘राहुल गांधी तय करें वो किस तरफ हैं’
भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी को तय करना चाहिए कि वह किस तरफ हैं? क्या आप भारत के विपक्ष के नेता हैं या पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान? जब ऑपरेशन सिंदूर जारी है, राहुल गांधी बिना वजह की बयानबाजी कर रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि भारतीय वायुसेना के कितने विमान मार गिराए गए. 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल भारती ने इसका जवाब दे दिया था.”
उन्होंने आगे कहा, “आज पाकिस्तान की सीनियर लीडर मरियम नवाज ने बयान देते हुए कहा कि 6 और मई और 9 मई की रात को भारत के एक्शन की वजह से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.”
Will JJ explain:• Why has India been hyphenated with Pakistan?• Why didn’t a single country back us in condemning Pakistan?• Who asked Trump to “mediate” between India & Pakistan?India’s foreign policy has collapsed.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2025
राहुल गांधी ने क्या कहा?
वहीं राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा, “क्या जेजे बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया. पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया. ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है.” इससे पहले भी राहुल गांधी विदेश मंत्री के एक बयान को लेकर सवाल उठा चुके हैं, जिसको लेकर उनका दावा है कि एस. जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को बता दिया गया था कि उस पर हमला होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Indus Water Treaty: ‘हम भूखे मर जाएंगे, ये वॉटर बम है’, भारत ने बंद किया सिंधु का पानी तो बोले PAK सांसद सैयद अली जफर
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS