संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

Must Read

Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अचानक मुलाकात हुई. संविधान दिवस के कार्यक्रम के बाद सेंट्रल हॉल से निकलते समय राहुल और सिंधिया आसपास आ गए और पहले नजरें नहीं मिलीं, लेकिन फिर हाथ मिले. 
सूत्रों के मुताबिक सिंधिया ने राहुल को नमस्कार किया, जिसके बाद राहुल गांधी मुस्कुरा कर उनसे मिले. दोनों नेताओं में कोई बातचीत नहीं हुई . हालांकि, दोनों के हाथ जरूर मिले. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक राहुल और सिंधिया के ये मुलाकात आज बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच खूब चर्चा में रही. ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी की यह अचानक हुई मुलाकात राजनीति का बड़ा विषय बन गई है. सेंट्रल हॉल में जैसे ही दोनों साथ आए तो कांग्रेस के अन्य नेता भी यह देखकर हैरान हो गए.
करीबी दोस्त हुआ करते थे राहुल गांधी और सिंधिया
लंबे समय तक कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी का करीबी दोस्त माना जाता था. मार्च 2020 में कांग्रेस से सिंधिया की बगावत के बाद संभवतः यह पहली बार है, जब दोनों नेताओं का आमना सामना हुआ है. साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई. तब से लेकर दोनों ही नेता एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं. सिंधिया अब मोदी कैबिनेट में संचार विभाग के मंत्री हैं.
खूब लग रही अटकलें
चार साल बाद राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसको लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि, दोनों नेताओं की ओर से किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की गई है. बहरहाल, राजनीति को संभावनाओं का खेल कहा ही जाता है. 
यह भी पढ़ें- वक्फ बिल पर जेपीसी की अगली बैठक कल, नहीं बढ़ा कार्यकाल को जल्द सदन में पेश होगी फाइनल रिपोर्ट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -