अंबेडकर मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने धारण किया नया रूप, नीली टी-शर्ट में राहुल गांधी तो नीली साड़

Must Read

Ambedkar Row: भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान से देश में राजनीति गरम है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस ने आज यानी 19 दिसंबर को देश में अमित शाह और बीजेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्षा राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेता नीले कपड़े में संसद पहुंचे हैं.
अंबेडकर मुद्दे पर गरमाई राजनीति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीली टी-शर्ट तो प्रियंका गांधी निली साड़ी में संसद पहुंची. आमतौर पर बहुजन आंदोलन के जुड़े लोग नीले रंग का इस्तेमाल अपने झंडे और अन्य चीजों में संकेत के रूप में करते हैं. ऐसे में अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बड़ा राजनीतिक संकेत देने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद, वाम दलों और शिवसेना (यूबीटी) सहित लगभग सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में बुधवार (18 दिसंबर 2024) को जोरदार ढंग से उठाया, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
नीली साड़ी में संसद पहुंची प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता सहित इंडिया गठबंधन के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी नेताओं ने कहा, “अमित शाह को माफी मांगनी होगी. पीएम मोदी के दिल में अंबेडकर के लिए जरा भी सम्मान है, तो अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें.”

अमित शाह ने सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है. इसके खिलाफ आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. अमित शाह को माफ़ी मांगनी होगी. नरेंद्र मोदी के दिल में अंबेडकर जी के लिए जरा भी सम्मान है तो अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें. pic.twitter.com/L7vNT34LCh
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024

यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का बचाव करते हुए विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला. पीएम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास की पोल खोल दी. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए.
गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा तथा गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा संविधान और बाबासाहेब द्वारा किए गए काम को खत्म करना चाहती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘अंबेडकर का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं. उनका नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है. उनका का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्मसम्मान का प्रतीक है.”
ये भी पढ़ें :  Ambedkar Row: अंबेडकर मुद्दे को लेकर BJP पर हमलावर हुई कांग्रेस, अमित शाह के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -