Rahul Gandhi On GST: जीएसटी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए. एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है.
उन्होंने कहा, “सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है – आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने की योजना है. ज़रा सोचिए – अभी, शादियों का सीजन चल रहा है. लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है.”
‘गरीब परिवारों के साथ घोर अन्याय’
राहुल गांधी ने आगे कहा, “यह घोर अन्याय है – अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज़ माफ़ करने के लिए ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है. हमारी लड़ाई इसी अन्याय के ख़िलाफ़ है. आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के ख़िलाफ़ हम मजबूती से आवाज़ उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.”
‘अरबपतियों का कर्ज माफ कर दिया’
उन्होंने सरकार की इस नीति की भी आलोचना की कि अरबपतियों के लिए भारी भरकम कर्ज माफ कर दिया गया है जबकि आम लोगों की मेहनत की कमाई पर अधिक कर लगा दिया गया है. उन्होंने कहा, “सरकार करों का इस्तेमाल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की मेहनत की कमाई को लूटने के लिए करों का इस्तेमाल कर रही है ताकि अरबपतियों को कर में छूट दी जा सके और उनके भारी भरकम कर्ज माफ किए जा सकें.”
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन या भारत, कहां के नागरिक हैं राहुल गांधी? हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS