Adani Bribery Case: अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहा कहना है कि अडानी अपने आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे. अडानी को गिरफ्तार न करने को लेकर राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना भी की और कहा कि सरकार उनको बचा रही है.
अडानी को लेकर राहुल गांधी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे. मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कई लोगों को छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है
अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं
गौतम अडानी ग्रुप की ओर से आज (27 नवंबर, 2014) बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अमेरिका भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट के अंतर्गत आरोप लगाए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन पर यूएस डीओजी (US DOG) के अभियोग या यूएस एसईसी (US SEC) की सिविल शिकायत में निर्धारित मुकदमों में अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं है.
‘मीडिया में चलाई गई खबरें गलत’
इसके पहले भी सोमवार को भी अडानी ग्रुप ने ब्राइबरी के आरोपी को आधारहीन बताया था. इसके बाद अब एजीईएल (AGEL) की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फीलिंग में आज यह जानकारी दी गई कि इसमें गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है, जबकि अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट में केवल सीडीपीक्यू और एज्यूर अधिकारियों पर ब्राइबरी के आरोप लगाए गए हैं. अडानी समूह के अधिकारियों के खिलाफ घूस और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मीडिया में चलाई गई खबरें गलत है.
यह भी पढ़ें- सस्पेंस हुआ खत्म! ये पांच बयान दे रहे संकेत कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS