राहुल गांधी का पीएम मोदी और केजरीवाल पर हमला, कहा, ‘हम मोहब्बत फैला रहे, RSS नफरत…’

Must Read

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी-अपनी जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मोर्चे पर सक्रिय हो गई है. राहुल गांधी जो पिछले कुछ दिनों से एक्टिव मोड में दिख रहे हैं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की टीम को समर्थन देने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. गुरुवार (30 जनवरी) को राहुल गांधी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसाधारण से समर्थन मांगते हुए सीधे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
राहुल गांधी बोले- विचारधारा की लड़ाई 
राहुल गांधी ने जनसभा में अपनी पार्टी की विचारधारा को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई विचारधारा की है. उन्होंने कांग्रेस और आरएसएस की विचारधारा के बीच अंतर को रेखांकित किया. राहुल ने कहा “हम मोहब्बत फैलाने का काम करते हैं, जबकि आरएसएस नफरत फैलाता है. हमारी लड़ाई संविधान की लड़ाई है.” उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा का बचाव करते हुए ये भी कहा कि पार्टी बीजेपी और आरएसएस के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि कई केस लगाए गए हैं और घंटों तक पूछताछ की गई है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं.
दिल्ली के मुद्दों पर केजरीवाल को घेरा
राहुल गांधी ने दिल्ली के मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को साफ पानी की कमी है और यमुना नदी की स्थिति और भी खराब है. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा “केजरीवाल जी यमुना का पानी छोड़िए आप दिल्ली का पानी पीकर दिखाइए.” राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि जब दिल्लीवासियों को मदद की जरूरत थी तब केजरीवाल उनके पास नहीं आए, जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनका साथ दिया.
कांग्रेस की घोषणाएं और गारंटियां
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपने मेनिफेस्टो में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. राहुल गांधी ने इन घोषणाओं को जनसभा में फिर से जनता के सामने रखा. इनमें 300 यूनिट फ्री बिजली, 2500 रुपये की प्यारी दीदी योजना, 500 रुपये में सिलिंडर और राशन किट फ्री, 25 लाख का इंश्योरेंस और 8500 युवाओं को रोजगार देने की गारंटी शामिल हैं. राहुल गांधी ने इन गारंटियों को जनता के बीच रखा और उनका समर्थन मांगा.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -