पंजाब को दहलाने की साजिश कर रहे थे रिंडा और लांडा, NIA ने चार्जशीट में किए बड़े दावे

Must Read

पंजाब में आतंकी साजिश के मामले में एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी रिंडा और लांडा के गिरफ्तार किए गए सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट में कहा गया है कि विदेश में रहने वाले बैन आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशलन के इन आतंकियों ने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों को दहलाने की साजिश रची थी। इस मामले में मोहाली की स्पेशल कोर्ट में आरोपी गुरप्रती सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है। गोपी तरनतारन का रहने वाला है।

एनआईए की जांच के मुताबिक दिसंबर 2022 में सरहाली पुलिस स्टेशन में हुए आरपीजी हमले में आरोपी शामिल था। इसके अलावा वह जेल में रहने के दौरान और बाहर आने के बाद भी विदेश में रहने वाले आतंकी सरगनाओं के संपर्क में था। गुरप्रीत बब्बर खालसा इंटरनेशल आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने का भी काम करता था। इसके लिए वह कारोबारियों को निशाना बनाता था और उनसे उगाही करता था। यह सब काम वह लखबीर सिंह लांडा के इशारों पर करता था। उसने आतंकी संगठन के लिए युवाओं को बरगलाया भी था। इसके अलावा लांडा जिन लोगों की जानकारी देता था गुरप्रीत उनकी रेकी करके सारी जानकारी देता था। इसके बाद टारगेट अटैक की प्लानिंग की जाती थी।

इस साल जनवरी में आरोपी के घर पर छापा मारकर एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया था। उसके खइलाफ यूएपीए, आर्म्स ऐक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि रिंडा मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है और वह भारत में ड्रग्स की तस्करी करता है। रिंडा का असली नाम हरविंदर सिंह संधू है। वहीं लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा अमेरिका में रहता है।

बीच में खबर यह भी आई थी कि रिंडा और लांडा में विवाद हो गया है और अब वे दोनों साथ में काम नहीं कर रहे हैं। लांडा भारत में आतंकी गतिविधियों का समर्थन करता है। वहीं रिंडा नशीली दवाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा कमाई का टारगेट रखता है। लांडा के खिलाफ 15 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।

#पजब #क #दहलन #क #सजश #कर #रह #थ #रड #और #लड #NIA #न #चरजशट #म #कए #बड #दव

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -