करतूतों से बाज नहीं आया पाक, एक तरफ स्वागत; दूसरी तरफ RDX धमाके का इंतजाम; BSF ने किया नाकाम

Must Read

share Share

हमें फॉलो करें

बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान ने ऐसी हिमाकत तब की है, जब शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद गए हुए थे और वहां भी उन्होंने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर पड़ोसी देश को पाठ पढ़ाया था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 17 Oct 2024 12:32 PM
share Share

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सीमावर्ती राज्य पंजाब में पाकिस्तान की तबाही फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में बीएसएफ ने ड्रोन से भेजे गए आईईडी बम बरामद किया है। खतरनाक बात ये है कि इसमें एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ था और उसमें बैटरियां और टाइमर भी लगे हुए थे। यानी ये बम रेडी टू यूज था। सुरक्षा बलों ने बताया है कि इसके जरिए किसी बड़ी आतंकी हमले को अंजाम देने की तैयारी थी लेकिन इस बम के डिलीवर होने से पहले ही बीएसएफ जवानों ने इसे बरामद कर लिया। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस ने इस बारे में मामला दर्ज किया है।

रात को खेत में गिराया गया ड्रोन

बुधवार रात बीएसएफ के जवान अबोहर सेक्टर में गश्त कर रहे थे, जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं। इस दौरान जवानों को गांव के आसमान में ड्रोन नजर आया जो कुछ चीजें गिरा कर वापस पाकिस्तान की सीमा में घुस गया। इसके बाद बीएसएफ ने जब इलाके की तलाशी ली तो खेत से एक पैकेट मिला। बीएसएफ जवानों ने जब इसे खोला तो टिन का डिब्बा मिला, जिसमें आईईडी बम था। इसे देखकर बीएसएफ जवानों के होश उड़ गए क्योंकि उसमें करीब एक किलो आरडीएक्स भरा हुआ था। उसके साथ बैटरियां और टाइमर भी थी। बीएसएफ ने इस पैकेट को फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया है।

ये भी पढ़े:जयशंकर से भारत-PAK क्रिकेट पर नहीं हुई कोई बात, विदेश मंत्रालय ने किया खारिज
ये भी पढ़े:खालिस्तानियों को भड़काने में पाक का हाथ; खुलासे के बाद भी क्यों चुप हैं ट्रूडो?
ये भी पढ़े:भारत-पाकिस्तान फिर से खेलेंगे क्रिकेट मैच? जयशंकर की यात्रा से बढ़ी उम्मीदें
ये भी पढ़े:चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल पर भारत ने नहीं किए साइन, PAK में जयशंकर ने सुनाया

सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद

बॉर्डर पर इतनी बड़ी आरडीएक्स की खेप मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी है। जांच की जा रही है कि आखिर यह बम पाकिस्तान से भारत क्यों भेजा गया था और किसने इसे मंगवाया था। क्या पंजाब को इससे दहलाने की योजना थी या फिर भारत में कहीं और धमाके करने की योजना थी। पंजाब के फाजिल्का के जलालाबाद से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा से साल 2021 में भी टिफिन बम आ चुके हैं लेकिन इस बार लम्बे अरसे के बाद पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हिमाकत हुई है।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

news, hindi news, punjab news, punjab news today, today punjab news, punjab breaking news, punjab news today, latest news today, chandigarh news, oxbig hindi news, oxbig punjab news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -